Breaking News
Home / स्पोर्ट्स / हाई-वोल्टेज टी-20 मैच के लिए कड़ी सुरक्षा, तीन घंटे पहले खुलेंगे गेट

हाई-वोल्टेज टी-20 मैच के लिए कड़ी सुरक्षा, तीन घंटे पहले खुलेंगे गेट

eden garden stadiumindia-pak cricket
कोलकाता। टी-20 क्रिकेट वल्र्ड कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच आज शाम से होने वाले हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए कई राजनयिक, वीवीआईपी और विदेशी क्रिकेट प्रेमी पहुंचने वाले हैं। इसे देखते हुए पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त रैंक के 21 पुलिस अधिकारी, सहायक आयुक्त रैंक के 44, 130 पुलिस निरीक्षक, 414 उपनिरीक्षक और सार्जेंट के अलावा 375 एएसआई तथा महिला पुलिसकर्मियों सहित करीब दो हजार कांस्टेबलों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
भारत-पाकिस्तान का मैच ईडन गार्डन मैदान में होना है। यहां तीन त्वरित प्रतिक्रिया दल स्टैड रोड-ऑकुलैंड रोड पर तैनात किए जाएंगे।
ईडन गार्डन स्टेडियम के पास नौ निरीक्षण टावर बनाए गए हैं। 11 बालू के बंकर, पांच पुलिस सहायता बूथ और सात एम्बूलेंस को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। अधिकारी ने कहा, टिकटधारियों के लिए स्टेडियम के दरवाजे मैच से तीन घंटे पहले खोले जाएंगे। सभी संयुक्त पुलिस आयुक्त और तीन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

Check Also

महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप, कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष BJP सांसद मुश्किल में 

  नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगट द्वारा भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *