कोटा। राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने नगर निगम कोटा द्वारा व्यापारियों से यूडी टैक्स वसूल किए जाने के मसले को गंभीरता से लेते हुए वार्ता के लिए कोटा के व्यापारियों को 21 मार्च को जयपुर आमंत्रित किया है। कोटा व्यापार महासंघ के महामंत्री अशोक माहेश्वरी ने बताया कि गुरुवार को कोटा बंद के मसले पर विधानसभा में हुई चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वायत्तशासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही कोटा के व्यापारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। पता चला है कि स्वायत्तशासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने भी आज इस प्रकरण को लेकर नगर निगम कोटा के आयुक्त से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं।
Check Also
डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली
केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …