अलवर। प्रेमी युगल पुनम कुंमारी शर्मा अमन गुर्जर की रिट याचिका पर उच्चतम न्यायालय जयपुर केन्यायाधीश मनोज भंडारी ने अपने आदेश 14 मार्च 2016 में थाना अधिकारी कोटकासिम को पे्रमी युगल की सुरक्षा के आदेश जारी किए है। श्रीमति पूनम शर्मा पुत्री रोहिताश शर्मा निवासी पुर थाना कोटकासिम ने दिनांक 20 फरवरी 2016 को घर से भागकर अमन गुर्जर पुत्र जवाहर सिंह निवासी तिजारा से आर्य समाज मंदिर दादरी जिला गोैतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में 3 मार्च को शादी कर ली थी। उसके बाद रजिस्टार हिन्दी मैरीज गाजियाबाद के यहॉ अपने विवाह को रजिस्टर करा लिया, दोनो प्रेमी युगल बालिक है। लडक़ी पूनम के घर से भागने के बाद उसके भाई प्रवीण शर्मा पुत्र रोहिताश निवासी पूर ने प्रथम सूचना रिपोर्ट के अन्तर्गत धारा 363, 366, के तहत अमन गुर्जर के खिलाफ कोटकासिम थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पूनम कुमारी शर्मा अमन गुर्जर द्वारा संयुक्त रूप से 90/2016 रद्द कराने हेतु अन्तर्गत धारा 482 में एक याचिका मान्य राजस्थान उच्च न्यायालय बैच जयपुर में पेश की गई थी। 14 मार्च को न्यायाधीश ने प्रेमी युगल के सुरक्षा के आदेश जारी किए।
Check Also
डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली
केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …