Breaking News
Home / breaking / उज्जैन में लगे राष्ट्रविरोधी नारे, सीएम ने जताया कड़ा विरोध, 7 गिरफ्तार

उज्जैन में लगे राष्ट्रविरोधी नारे, सीएम ने जताया कड़ा विरोध, 7 गिरफ्तार

 

उज्जैन/भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक मोहल्ले में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं राष्ट्रविरोधी नारे लगने की घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में मीडिया से कहा कि मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है, उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है। लोग गिरफ्तार किए गए। तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यह भी देखें

उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक देशभक्त है, अपवाद छोड़ दें तो। लेकिन जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्रविरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …