>> अपनी जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सीधा https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर क्लिक करें।
>> अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।
>> सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।
>> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
>> अब Date of birth के ऑप्शन को चुनें।
>> अब अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंटस की कॉपी को स्कैन पर उसे अपलोड कर दें।
>> अगर आपको ये जानकारी नहीं है की आपको डेट ऑफ़ बर्थ बदलवाने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे तो आप https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf पर क्लिक कर चेक कर लें। यहां सभी जानकारी मौजदू है।
>> डॉक्यूमेंट अपलोड कर दी गई जानकारी को सबमिट कर दें।
>> ऐसा करने के बाद आपके आधार में डेट ऑफ़ बर्थ बदल जाएगी इसके बाद आप अपने अपडेटेड आधार का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते हैं।