ठाणे। जिले के बदलापुर स्थित एक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। गैस रिसाव से आस-पास के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग प्रभावित हुए, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घटना गुरुवार की रात करीब 22.20 बजे उस समय हुई, जब बदलापुर (पूर्व) में शिरगांव एमआईडीसी, आप्टेवाड़ के समीप नोबल इंटरमीडिएटर्स लिमिटेड औद्योगिक इकाई से गैस रिसाव हुआ। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजाइल एसिड के अधिक गर्म होने के कारण रासायनिक प्रतिक्रिया हुई जिससे गैस का रिसाव हुआ।
गैस रिसाव के कारण तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत की। घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर नगर परिषद की दो और शिरगांव एमआईडीसी की एक दमकल मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।