अजमेर। कोरोना महामारी के बीच भी शरारती तत्व फेक वीडियो वायरल कर बेवजह माहौल खराब करने में पीछे नहीं हैं।
राजस्थान में 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है। फल-सब्जी के ठेले वालों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक घर-घर जाकर ही माल बेचने की इजाजत है। एक जगह खड़े होकर फल-सब्जी बेचने की मनाही है। ऐसा करने वाले ठेले वालों के चालान बनाए जा रहे हैं।
लेकिन पिछले दो दिनों से प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे अजमेर शहर के रामगंज थाना इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक जगह मजमा लगाकर फल-सब्जी बेचने वालों के ठेले जेसीबी मशीन से तुड़वाए जा रहे हैं।
देखें वीडियो
उड़ीसा के भुवनेश्वर में पिछले साल जनवरी में वहां के नगर निगम ने एक बाजार में यह कार्रवाई की थी। उस समय की यह कार्रवाई वहां के एक स्थानीय न्यूज़ नेटवर्क ने कवर की थी।अब इसके वीडियो को अजमेर का बताकर वायरल किया जा रहा है।
इस फेक वीडियो को लेकर अजमेर के रंगजन थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह वीडियो रामगंज थाना क्षेत्र का नहीं है और इसे बेवजह अजमेर का बताया जा रहा है।