अजमेर। पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद फिर पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर पहुंचाने की ठान ली है। एक सप्ताह में ही पेट्रोल डेढ़ रुपए से ज्यादा महंगा कर दिया है। आज मंगलवार को तेल कम्पनियों ने पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 33 पैसे प्रतिलीटर महंगा किया है।
मालूम हो कि केन्द्र सरकार हर बार यह कहकर पल्ला झाड़ लेती है कि तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तय होती है, हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन ताज्जुब यह है कि हर बार चुनाव होते ही तेल पदार्थों के रेट बढ़ा दिए जाते हैं। पिछले डेढ़ साल से देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। लॉकडाउन ने आम आदमी की रोटी मुश्किल कर रखी है। इसके बावजूद सरकार तेल के नाम पर लोगों का तेल निकाल रही है।
अजमेर में आज के रेट
आगरा गेट जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
Date 11-MAY-2021
Petrol 97.89
Diesel 90.65
Power 101.71
Turbo 94.15
बीते कल के रेट
Date 10-MAY-2021
Petrol 97.61
Diesel 90.32
Power 101.43
Turbo 93.83