Breaking News
Home / breaking / पुलिस का कारनामा : हेलमेट नहीं लगाने पर कार चालक का काटा चालान

पुलिस का कारनामा : हेलमेट नहीं लगाने पर कार चालक का काटा चालान

 

अलीगढ़. यूपी पुलिस भी अक्सर ऐसा कारनामा करती है, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस बार अलीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक कार चालक का चालान काट दिया है। अब ट्रैफिक पुलिस के इस कारनामे की चर्चा तेज हुई तो पुलिस को अपनी तरफ से सफाई देनी पड़ी है.

दरअसल, अलीगढ़ जिले की ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर यहां एक कार का चालान काट दिया . ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट ना पहनने पर कार का एक हजार रुपये का चालान काटा है. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. मामले ने जब तूल पकड़ा तो एसपी ट्रैफिक को इस पर सफाई पेश करनी पड़ी.

 

पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक ने कहा, ”ई-चालान से बचने के लिए लोग नंबर प्लेट बदल रहे हैं जिससे कार का चालान हेलमेट में हो गया है। गलत नंबर प्लेट का अभियान चल रहा है जिसमें 5,000 रुपये जुर्माना है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …