Breaking News
Home / देश दुनिया / नागौर पर अब देश-परदेस का गौर!

नागौर पर अब देश-परदेस का गौर!

rss1

संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू

1300 प्रतिनिधि  भाग ले रहे
नागौर/जयपुर। भारत की राजनीति की नई इबारत नागौर में लिखी जा रही है। पूरे देश के साथ ही भारत की राजनीति में रुचि रखने वाले दूसरे देेशों की नजर भी नागौर पर है क्योंकि यहां आरएसएस की प्रतिनिधि सभा हो रही है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुक्रवार सुबह से शुरू हो गयी। बैठक का उद्घाटन सरसंघचालक डाॅ. मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया। प्रतिनिधि सभा में देशभर के करीब 1300 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
प्रतिनिधि सभा में संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा विश्व हिन्दू परिषद के संगठन महामंत्री दिनेश चन्द्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पतराय, कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण तोगडि़या, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री रामलाल, राम माधव, शिवकुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर, किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, प्रभात केलकर, स्वदेशी जागरण मंच से कश्मीरी लाल, डाॅ. भगवती प्रसाद, भारतीय मजदूर संघ से वी. सुरेन्द्रन, वनवासी कल्याण आश्रम से सौमेया जूरू, अतुल, सुरेन्द्र सूरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सुनील आंबेकर, के. रघुनंदन, लक्ष्मण, श्रीनिवास, डाॅ. कैलाश शर्मा, मिलिंद मराठे, हिन्दू जागरण मंच से कमलेश, अशोक पाठक, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद से विजय कुमार, लघु उद्योग भारती से प्रकाश चन्द्र के अलावा विद्या भारती, सीमा जन कल्याण समिति, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, सहकार भारती, इतिहास संकलन, प्रज्ञा प्रवाह समेत करीब 45 संगठनों और 42 प्रांतों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हैं।
उद्घाटन सत्र में विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शक अशोक सिंहल और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा सहित समाज जीवन में उल्लेखनीय काम करने वाले एवं प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत हो चुके महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Check Also

डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली

केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *