Breaking News
Home / breaking / गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद निवासी आशीष कुमार पांडेय के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से 35 अर्द्ध-स्वचालित पिस्तौल और 60 कारतूस जब्त किए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी मिली कि पांडेय अवैध हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए पीतमपुरा आएगा।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि योजना बनाकर पांडेय को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पांडेय ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश के बड़वानी के रहने वाले प्रहलाद नाम के शख्स से खरीदने के बाद अवैध हथियार और कारतूस आपूर्ति करता था।
उन्होंने कहा कि पांडेय दो साल से अधिक समय से इस व्यापार में हैं। वह मध्य प्रदेश में तस्करों से अवैध पिस्तौल खरीदता था और उन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अपराधियों को आपूर्ति करता था।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …