Breaking News
Home / breaking / अटल टनल के भीतर गाड़ी रोककर मचाया हुड़दंग, सात पर्यटक गिरफ्तार

अटल टनल के भीतर गाड़ी रोककर मचाया हुड़दंग, सात पर्यटक गिरफ्तार

रोहतांग। अटल टनल रोहतांग के भीतर गुरुवार को कुछ सैलानियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। टनल के भीतर गाडि़यां रोककर नाचने-गाने और सीटी बजाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सातों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। अन्य गाडि़यों में जो पर्यटक ऐसी हरकत कर रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, गुरुवार दोपहर बाद पर्यटक वाहनों से बाहर निकलकर टनल के भीतर जमकर मस्ती करते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की बात कही। इसके बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
सामरिक लिहाज से दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग में ट्रैफिक के कड़े नियम बनाए गए हैं। ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए टनल के दोनों पोर्टल पर आरआरबी थर्ड बटालियन के जवान तैनात हैं।
इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद टनल के भीतर किस तरह ट्रैफिक जाम हुआ, वाहनों से उतरकर सैलानियों ने हुड़दंग क्यों मचाया यह बड़ा सवाल है। टनल में तैनात बटालियन के कार्यकारी इंचार्ज सुरेश शर्मा ने कहा कि दोपहर दो बजे के बाद सैलानियों को टनल से होकर लाहौल की तरफ जाने पर पाबंदी है। इसलिए टनल में प्रवेश हुए वाहनों को वापस किया जा रहा था।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …