सूरत। शहर के ढाई साल के ब्रेन डेड मासूम बच्चे के अंगदान से सात लोगों को नया जीवन मिला है। दुर्भाग्य से यह बच्चा खेलते समय घर की दूसरी मंजिल से गिर गया था।
डोनेट लाइफ संस्था के संस्थापक ट्रस्टी निलेश मांडलेवाला ने मीडिया को बताया कि पत्रकार संजीव ओझा का ढाई साल का पुत्र जश ओझा खेलते समय दूसरी मंजिल से गिर गया था। इसके चलते उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसे बाद में डॉक्टरों ने ब्रेनडेड घोषित कर दिया था।
उन्होंने बताया कि चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे रूस और यूक्रेन के बच्चों को हृदय और फेफड़े ट्रांसप्लांट किए गए। जानकारी के मुताबिक जश के अंगदान से 7 लोगों को नया जीवन मिलेगा।
बच्चे के अंगदान का साहसपूर्ण निर्णय लेने वाले पत्रकार पिता संजीव ओझा ने दुखी मन से बताया कि भले ही आज मेरा बाबू (जश) नहीं रहा, मगर उसके अंगदान से अन्य जरूरतमंद परिवारों नया जीवन मिल सकता है।