इंदौर। इंदौर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एनिमल ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत इंदौर प्राणी संग्रहालय में एक मादा भेड़िया ने 9 बच्चों को जन्म दिया है। इसके साथ ही इंदौर में भेड़ियों की संख्या देशभर में सबसे ज्यादा 20 हो गई है। देशभर में कुल 50 भेड़िए जू में हैं इसमें इंदौर में सबसे ज्यादा भेड़िए हैं।
इसके अलावा मैसूर , हैदराबाद, जयपुर में भी भेड़िए हैं। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जू इंदौर ने एक नर और एक मादा भेड़िया को बिरसा जैविक उद्यान पहुंचाया है। भेड़ियों के बदले में जू से एक नर व एक मादा शुतुरमुर्ग कमला नेहरू जू भेजा हैं।
जू प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि भेड़िया के सभी नवजात स्वस्थ हैं। इसी तरह का ब्रीडिंग प्रोग्राम काफी जरूरी है, क्योंकि इससे विलुप्त हो रही प्रजाति कहीं ना कहीं बच सकती है। हमारे यहां पहले 11 बड़े भेड़िए थे।
हमने खाने से लेकर अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं इनके सेहत और शरीर के अनुसार ही दी। डॉ . यादव के अनुसार दर्शकों के लिए जू में 11 लायन और 6 बंगाल टाइगर भी हैं। इंदौर जू में कुछ 643 प्रकार के एनिमल हैं ।