Breaking News
Home / breaking / अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी के लिए सड़क पर लिखे गंदे शब्द

अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी के लिए सड़क पर लिखे गंदे शब्द

 

अजमेर। सडक के बीचो-बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सीएए व एनआरसी के विरोध में पेंट कर लिखे गए अपशब्द गुरुवार को दिनभर सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बने रहे, उधर पुलिस मामला संज्ञान में आने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

मामला रामगंज थाना क्षेत्र का है, जहां तारागढ रोड पर पृथ्वीराज स्मारक की ओर जा रही सडक पर समाकंटकों ने पीएम मोदी के लिए गंदे शब्द, एनआरसी, सीएए सफेद पेंट के जरिए लिख दिया। सुबह कम आवाजाही होने के बावजूद  प्रकाश नायक, गर्वित शर्मा, यश शर्मा की नजर लिखने वालों पर पड गई।

उसने जब उन्हें ऐसा लिखने से मना किया तो उल्टे लडाई झगडे पर उतारू हो गए। पीडित अपनी गुहार लेकर रामगंज थाने पहुंचे, लिखित में शिकायत भी दी। बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। इस बीच दिनभर मामला सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। पीडित की ओर से पुलिस अधीक्षक को भेजी गई सूचना भी बेअसर रही। मामला जब तूल पकडा तो रामगंज पुलिस ने देर शाम आनन फानन सडक पर लिखे गए अपशब्दों को पेंट कराकर पुतवाया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …