Breaking News
Home / breaking / अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी हुई महंगी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी हुई महंगी

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम में रही तेजी के बीच गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के भाव बढ़ गये।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना हाजिर 0.30 प्रतिशत चमककर 1,837.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.70 प्रतिशत की तेजी में 1,843.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस बीच चाँदी 24.11 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

घरेलू स्तर पर वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 0.84 प्रतिशत यानी 409 रुपये की बढ़त में 49,356 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी 0.58 प्रतिशत यानी 282 रुपये की तेजी में 49,241 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

इस बीच चांदी 1.04 प्रतिशत यानी 660 रुपये की तेजी में 63,995 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1.00 प्रतिशत यानी 642 रुपये की बढ़त के साथ 63,948 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …