Breaking News
Home / breaking / वैष्णो देवी भवन में अब प्रतिदिन 15 हजार तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन

वैष्णो देवी भवन में अब प्रतिदिन 15 हजार तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन

 

जम्मू। सरकार ने श्री माता वेैष्णो देवी भवन में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की अधिकतम संख्या को सात हजार से बढ़ा कर 15 हजार कर दिया है।

सरकार द्वारा यहां जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक अब वैष्णो देवी भवन में प्रतिदिन सात हजार के बजाए 15 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर सकेंगे। यह फैसला एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके बाद स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि केंद्रीय गृह सचिव ने राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) के अध्यक्ष के रूप में कंटेनमेंट जोन (रेड जोन) में 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और कंटेनमेंट जोन के बाहरी इलाकों में अनलॉक के दिशा-निर्देशों को जारी रखा है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 24 के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग से राज्य कार्यकारी समिति ने भी इन्हीं दिशा-निर्देशों का जारी रखने का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि अब एक नवंबर से श्री माता वैष्णो देवी की कटरा यात्रा जाने की स्वीकार्य सीमा को बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है और सभी प्रोटोकाल तथा दिशानिर्देश 31 नवंबर तक प्रभावी होंगे।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …