Breaking News
Home / breaking / शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने बताई मांगें

शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने बताई मांगें

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर  के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य एवं संस्थापक मदनमोहन व्यास ने शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा को बीकानेर प्रवास पर दो मांग पत्र सौंपकर वार्ता की।

पहले ज्ञापन में प्रमुख मांग कनिष्ठ सहायक को ग्रेड पे 3600 देने सहित पांच सूत्रीय मांगें शामिल हैं। साथ ही दूसरे मांगपत्र में शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक सेवा के संस्थापन अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर वर्ष 2019-20एवं 2020-21की डीपीसी करवाने एवं पदस्थापन 15 दिवस में करने की पुरजोर मांग की गई ‌।

   आचार्य ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने सभी तथ्यों को ध्यान से देखा और सुना और संघ को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …