Breaking News
Home / breaking / तालाब में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने युवती को बनाया निवाला

तालाब में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने युवती को बनाया निवाला

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में तालाब के पास गई युवती की मंगलवार को मगरमच्छ के हमले से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया की पड़वनीया गांव निवासी रामविलास की पुत्री संजू (18) सुबह घर से शौच के लिए तालाब के पास गई थी। पहले से घात लगाये बैठे मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया और किशोरी को गहरे पानी में खींच ले गया।

किशोरी के चिल्लाने पर पास पड़ोस के लोगों द्वारा शोर मचाने पर मगरमच्छ ने युवती को तो छोड़ दिया। लेकिन वह गहरे पानी में डूब गई। ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद युवती के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।

घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह तथा हल्का लेखपाल इंद्र शेखर त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

ग्रामीणों का आरोप है की तालाब में मगरमच्छ की सूचना स्थानीय वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को दी गई थी। उसके बाद भी वन विभाग की टीम लापरवाह बनी रही। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के देंदी, भरौली, बरोधी, कोहरथा, पड़वनिया आदि ग्रामों में आए दिन तालाब में मगरमच्छ आने से ग्रामीण परेशान रहते हैं।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …