Breaking News
Home / breaking / रेलवे अफसर की निशानेबाज पुत्री ने की मां भाई की हत्या

रेलवे अफसर की निशानेबाज पुत्री ने की मां भाई की हत्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गौतम पल्ली में रेलवे अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पत्नी और बेटे की शनिवार को गोली मारकर की गई हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी 14 साल की पुत्री ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने देर शाम बताया कि मां और भाई की हत्या किसी गैर ने नहीं बल्कि बाजपेई की पुत्री ने ही की है। उन्होंने बताया कि वहां मिली रायफल की जांच से पता चला कि उसमें पांच गोली थी। दो गोली मां को मारी और एक भाई को और दो गोली कमरे में मिली है। उन्होंने बताया कि सरकारी बंगले के पिछले कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले।

 

रेलवे अधिकारी की राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज पुत्री अवसाद से ग्रसित थी और उसने ही अपनी मां और भाई की हत्या को अंजाम दिया और बाद में खुद को चोट पहुंचाई। कक्षा नौ की छात्रा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर हत्या मेंं प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

बाजपेई की पत्नी की अधिक रक्तश्राव के चलते मृत्यु हो चुकी थी जबकि उनके पुत्र के सर पर गोली मारी गई थी। पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह करीब तीन बजे मां के कमरे में गई थी जहां मां और भाई लहुलुहान पड़े थे। वह घबरा गई थी और उसने फोन कर घटना की सूचना अपने मामा को दी। किशोरी के एक हाथ में पट्टी बंधी देख पुलिस को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने हल्की सख्ती की और उसने सच उगल दिया।

उन्होंने बताया कि किशोरी के हाथों में पुराने जख्मों के निशान देख कर पता चलता है कि वह पहले भी खुद को चोट पहुंचा चुकी थी। किशोरी ने बाथरूम के शीशे पर भी एक गोली चलाई है। टूटे शीशे में टोमेटा शास से ‘डिस्क्वालिफाईड ह्यूमन’ लिखा मिला है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवसाद से ग्रस्त किशोरी राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज है और उसने कई मेडल भी जीते हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई दिल्ली में तैनात हैं। यहां गौतमपल्ली स्थित रेलवे के सरकारी आवास में उनकी पत्नी 50 वर्षीय मालती, 20 वर्षीय बेटा सर्वदत्त उर्फ शरद बाजपेई और बेटी कुहू रहते थे। शाम करीब पौने चार बजे नौकरों ने मालती और सर्वदत्त के खून से लथपथ शव देखकर पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि पहले बताया गया कि दो कमरों में कुछ सामान बिखरा मिला है। लेकिन अलमारी बंद है और कीमती सामान गायब नहीं है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूर हाई सिक्योरिटी जोन में दोहरी हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। आननफानन में पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस बीच पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। इसके पहले घटना को बदमाशों द्वारा किए जाने की आशंका जताई गई थी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …