मुंबई। अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि पहले वह छोटे पर्दे पर काम करने को लेकर उलझन में थी क्योंकि इनमें लगातार और अधिक काम करना पड़ता है। अमृता धारावाहिक ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ से छोटे पर अपना पहला कदम रखेंगी। अमृता को इससे पहले कई टीवी धारावाहिकों के प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने इस शो का ही चुनाव किया।
अमृता ने कहा, ” फिल्मों और टीवी पर काम करना अलग नहीं है। टेलीविजन निश्चित तौर पर विकसित है और उसकी पहुंच भी जनता तक अधिक है। मेरी बहन प्रीतिका ने जब टीवी शो किया था तो मैंने देखा था कि उसकी दिनचर्या कितनी व्यस्त होती थी।’
उन्होंने कहा, ” ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ शो के लिए मैंने इसलिए हां की क्योंकि यह एक सीमित श्रृंखला है जिसके लिए हमेें सीमित समय के लिए ही शूटिंग करनी थी।’
उन्होंने कहा , ” मुझे पिछले दो साल से कई टीवी धारावाहिकों का प्रस्ताव मिल रहे थे लेकिन उनमें से किसी ने भी मुझे उत्साहित नहीं किया। मैं हमेशा से एक अलग तरह का शो करना चाहती थी। ‘
‘मेरी आवाज ही पहचान है’ एण्ड टीवी पर सात मार्च से प्रसारित होगा।