Breaking News
Home / breaking / कॉलसेंटर का भंडाफोड़, छह महिलाओं सहित 19 अरेस्ट

कॉलसेंटर का भंडाफोड़, छह महिलाओं सहित 19 अरेस्ट

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के जहांगीरपुरा क्षेत्र में पुलिस की पीसीबी टीम ने कॉलसेंटर का भंडाफोड़ करते हुए छह महिलाओं सहित 19 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर वैष्णोदेवी केनाल रोड़ पर ग्रीन एरिस्टो प्लाजा की तीसरी मंजिल पर दो दुकानों में चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा गया। जहां से लोगों को फोन करके लालच देकर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में रुपए जमा करवा कर ठगा जा रहा था।

 

छापेमारी के दौरान वहां से छह युवतियों सहित 19 लोगों को आज तड़के पकड़ लिया गया और वहां से 56 मोबाइल फोन, आठ लेपटोप, चार कंम्पयूटर, प्रिंटर तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। कॉल सेंटर चलाने वाले विकाश उर्फ विक्की प्र. महेता और उसकी बहन नेहा फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके कॉल सेंटर चलाने वाले दोनों भाई-बहन को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …