Breaking News
Home / breaking / राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति कोरोना पाॅजीटिव

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति कोरोना पाॅजीटिव

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महांति ने शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था और शनिवार देर शाम को उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई।

महांति के कोरोना पाॅजीटिव की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली हैं, उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

उधर उच्च न्यायालय बार ने उन सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है जिन्होंने शनिवार सुबह महांति के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय और बाद में सैशन कोर्ट में झंडारोहण किया था। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …