सिरोही। देवनगरी सिरोही में होने वाले नामदेव समाज के विवाह सम्मेलन में 17 जोड़े हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी में परिणय सूत्र में बंधेंगे। समिति पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। समाज के लोग इस सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाली बेटियों को कन्यादान के रूप में मुक्तहस्त से कोई भी उपहार देकर पुण्य कमा सकते हैं। कन्यादान के लिए छगनलाल जे.परारिया के मोबाइल नंबर 9825861189 व मूलचंद पी.परमार के मोबाइल नंबर 9426520664 पर संपर्क कर सकते हैं।
भारतीय संस्कृति में है कन्यादान का विशेष महत्व
भारतीय संस्कृति में दान-पुण्य का बड़ा महत्व है। कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना गया है। कबीर दास जी ने भी कहा
चिडिय़ा चोंच भर गई घट्यो न नदी को नीर।
दान दियो धन घटे ना कह गए दास कबीर।।
समाजबंधुओं के सामने दान-पुण्य का अवसर आया है। वे अपनी क्षमतानुसार सभी 17 बेटियों को कन्यादान में कोई वस्तु दे सकते हैं।
20 अप्रेल को होगा तृतीय विवाह सम्मेलन
सिरोही में श्री नामदेव(हिन्दू) छीपा समाज अहमदाबाद, श्री नामदेव युवा संगठन अहमदाबाद, श्री रा.ना.यु.संगठन श्री नामदेव युवा समाज सिरोही आदि के सहयोग से 20 अप्रेल 2016 को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।