भिणाय /अजमेर।उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम भिणाय उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट संजू मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
एस॰डी॰एम॰ मीणा के ध्वजारोहण करने के बाद गार्ड सलामी दी गई । राष्ट्रगान के बाद अपने उदबोदन में कोरोना जैसी महामारी से भिणाय वासियों को बचाए रखने के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों किए गए सुरक्षा प्रबंधों की तारीफ़ की तथा भविष्य में भी इस महामारी से बचाव के पूरे प्रबन्ध जारी रखने का आह्वान करते हुए सुरक्षा उपायों पर पूरा ज़ोर दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भिणाय सरपंच अर्चना सुराणा ने की । क़ोरोणा महामारी के चलते सरकार से प्राप्त निर्देशों के कारण कार्यक्रम सूक्ष्म स्तर पर रखा गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भिणाय विकास अधिकारी सीमा गोड़ सहित भिणाय थानाधिकारी नीतू सिंह राठौड़ , तहसीलदार स्वाति झा , नायाब तहसीलदार प्रभात स्वरूप मीणा , मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एस॰एन॰ केवट, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी स्कूल (अंग्रेज़ी माध्यम) संजीदा परवीन , प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक विध्यालय टीना झा , सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्तिथ थे । कार्यक्रम का संचालन मनीषा गोयल ने किया ।
मुख्य समारोह से ठीक पूर्व सी॰बी॰ई॰ओ॰ – एस॰एन॰ केवट ने कार्यालय में तथा प्रधानाचार्य संजीदा परवीन ने भिणाय ब्लाक में नव स्थापित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडीयम स्कूल में एवं टीना झा ने उच्च माध्यमिक विध्यालय में ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर मनोज वर्मा ,वाजिद हुसैन , अनिल जोशी, उमराव सिंह शेखावत,मोहम्मद हनीफ़ ,महेश कुमार डाबी, ब्रजेश कुमावत,ताज मो० अंसारी ,प्रीति पाण्डेय, रेशमा , मोनिका सुवालका,सत्यनारायण पारीक, देवेंद्र सिंह ,महेश त्रिपाठी ,कौशल किशोर,अशोक कुम्हार , हरी सिंह, प्रेम कँवर सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।