Breaking News
Home / breaking / भारत सरकार ने फिर 47 चायनीज एप्स पर लगाया बैन, और भी लिस्ट तैयार

भारत सरकार ने फिर 47 चायनीज एप्स पर लगाया बैन, और भी लिस्ट तैयार

नई दिल्ली। चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का सिलसिला जारी है। पूर्व में भारत सरकार ने 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद 47 और एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। खास बात यह है कि ये सभी 47 एप्स पहले बैन हुए 59 एप्स के क्लोन हैं  हालांकि बैन हुए इन 47 एप्स पर प्रतिबंध को लेकर सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। कुल मिलाकर भारत सरकार ने अब कुल 106 चायनीज एप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

275 की लिस्ट तैयार

सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने 275 चीनी मोबाइल एप की लिस्ट तैयार की है इन पर भी जल्द ही बैन लगाया जा सकता है। इस सूची में पबजी गेम, जिली, कैपकट, फेसयू, Meitu, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प, सीना कॉर्प, नेटीज गेम्स, अलीएक्सप्रेस, रेसो और यूलाइक जैसे एप शामिल हो सकते हैं।
 सरकार इन मोबाइल एप की जांच कर यह पता लगाएगी कि कहीं यह प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा कई चीनी इंटरनेट कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …