Breaking News
Home / राजस्थान / जिंदा जले ड्राईवर की हुई पहचान

जिंदा जले ड्राईवर की हुई पहचान

truck
निम्बाहेड़ा। राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से पहले नया गांव के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप डीजल से भरा टैंकर शुक्रवार देर रात बस से टकरा कर पलटे टैंकर में लगी आग से जिंदा जले चालक की शिनाख्त राजेंद्र पिता घीसालाल रेबारी (28) निवासी ग्राम खटाणा की ढाणी जिला डूंगरपुर के रूप में हुई।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात एक निजी बस भीलवाड़ा से औरंगाबाद जा रही थी। मप्र की सीमा में प्रवेश के पहले बांगेड़ा फंटे के पास पीछे से तेज गति से आ रहे डीजल से भरे टैंकर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस का पिछला और टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद टैंकर पलट गया और विस्फोट के साथ टैंकर में मौजूद डीजल में आग लग गई। टैंकर में मप्र राजस्थान की सीमा पर लगे एसआर पैट्रोल पंप के लिए डीजल लाया जा रहा था।दुर्घटना की जानकारी होने पर नयागांवा चौकी और निम्बाहेड़ा से जाप्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की टैंकर चालक अंदर ही जिंदा जल गया। पुलिस ने कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Check Also

डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली

केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *