Breaking News
Home / breaking / चीन में बड़ा हादसा, बस झील में गिरने से 21 स्टूडेंट्स की मौत

चीन में बड़ा हादसा, बस झील में गिरने से 21 स्टूडेंट्स की मौत

बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही है एक बस रेलिंग से टकराने के बाद एक झील में जा गिरी जिसमें कम से कम 21 छात्रों की मौत हो गई और करीब 15 घायल हो गए।

पीपल्स डेली ने स्थानीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से बताया कि यह हादसा गुइझोऊ प्रांत में अनशुन शहर की हॉन्गशन झील में हुआ। यह दुर्घटना हालांकि मंगलवार दोपहर को हुई थी लेकिन बस के झील में गिरने के कारण छात्रों का पता नहीं लगाया जा सका था जिसके चलते मृतकों की पुष्टि करने में देरी हुई।

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अभी भी कई छात्र लापता है और करीब 36 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है तथा घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामला दर्ज हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …