Breaking News
Home / breaking / चिकित्सा मंत्री बोले, रामदेव को कोरोना वायरस की दवा नि:शुल्क बांटनी चाहिए

चिकित्सा मंत्री बोले, रामदेव को कोरोना वायरस की दवा नि:शुल्क बांटनी चाहिए

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.रघु शर्मा ने योगगुरू रामदेव द्वारा घातक संक्रामक बीमारी कोरोना वायरस की दवा बनाने के दावे को खारिज करते हुए इसे आमजन को निशुल्क बांटने की सलाह दी है।

डा.शर्मा ने आज यहां बताया कि रामदेव ने दावा किया है कि उनके द्वारा बनाई गई कोरोना की दवा को राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र मिल चुका है। उन्होंने कहा कि यदि रामदेव का यह दावा सही है तो उन्हें इस दवाई का व्यापार नहीं करना चाहिए बल्कि आमजन को मु्फ्त में बांटना चाहिए।

गौरतलब है कि योग गुरू रामदेव ने दावा किया कि उनके संस्थान में कोरोना वायरस से ठीक होने की दवाई का निर्माण किया है और राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने भी उनको इसका प्रमाण पत्र मिल चुका है। चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ने रामदेव के इस दावे को खारिज कर देने से विवाद खडा हो गया था।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …