Breaking News
Home / breaking / वकील ने टी शर्ट पहन बिस्तर पर लेटकर की पेशी, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

वकील ने टी शर्ट पहन बिस्तर पर लेटकर की पेशी, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के दौरान वकील के बिस्तर पर लेटकर और कैजुअल टी-शर्ट पहनकर पेश होने पर गहरी नाराजगी जताई है। न्यायालय ने हालांकि इस अशिष्टता के लिए वकील द्वारा माफी मांगे जाने पर उसे क्षमा कर दिया।

न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट ने कहा कि हम सभी कोरोना संकट से गुजर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। ऐसे में सुनवाई के दौरान वकील को सभ्य परिधान में अदालत के न्यूनतम तौर तरीकों का अनुपालन करना चाहिए।

पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के दौरान एक वकील बिस्तर पर लेटकर और टी-शर्त पहनकर पेश हुआ, इस पर न्यायमूर्ति भट ने गहरी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे मौके पर कम से कम कुछ सामान्य शिष्टाचार का पालन किया जाना चाहिए। वकील ने हालांकि अपने इस व्‍यवहार के लिए अदालत से मांफी मांग ली, जिसके बाद न्यायमूर्ति भट ने उनकी गुजारिश स्‍वीकार करते हुए उन्‍हें माफ कर दिया।

Check Also

27 सितम्बर शुक्रवार का दिन आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, दशमी, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, दोपहर 01.20 बजे …