Breaking News
Home / breaking / चीन के 52 ऐप्स भारतीय खुफिया एजेंसियों के निशाने पर

चीन के 52 ऐप्स भारतीय खुफिया एजेंसियों के निशाने पर

 

नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीयों सैनिकों की शहादत पर भारत में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है। एक तरफ जहां चीनी प्रोडक्ट्‍स के बहिष्कार की मांग उठ रही हैं, वहीं चीन के 52 ऐप्स खुफिया एजेंसियों के निशाने पर आ गए हैं। माना जा रहा है कि सरकार आने वाले समय में इन ऐप्स पर बेन लगा सकती है।
 भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 52 मोबाइल एप्लिकेशन की लिस्ट जारी की है। इन सभी ऐप्स का चीन से संबंध है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट को अप्रैल में ही बनाया गया था। अब सरकार को लिस्ट सौंपी गई है, जिससे सरकार इन ऐप को ब्लॉक कर दे या फिर लोगों को डाउनलोड न करने की सलाह दे।
 इस सूची में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम, पॉपूलर सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट, क्लिन-मास्टर जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल हैं।

 देखें वीडियो

उधर, व्यापारिक संगठन कैट ने 500 चीनी सामानों की सूची तैयार की है और लोगों से इसका इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि भारत चीन सैन्य झड़प के बाद से ही देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की लहर चल रही है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …