Breaking News
Home / breaking / सोशल मीडिया से सुशांत सिंह राजपूत की लाश की तस्वीरें तुरंत हटाने के निर्देश

सोशल मीडिया से सुशांत सिंह राजपूत की लाश की तस्वीरें तुरंत हटाने के निर्देश

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने बॉलीवुड हीरो सुशांत सिंह राजपूत की लाश की तस्वीरें तुरन्त सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए हैं। सुशांत ने कल अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। उनका आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उधर, सुसाइड के कुछ घन्टे बाद ही फ्लैट में पड़ी उनकी लाश की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर वेबसाइटों और न्यूज चैनल तक ये फोटोज दिखाने लगे। इससे उनके प्रशंसकों समेत परिजन भी विचलित हैं। आज महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर इस मामले पर चिंता जताई है।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने इन तस्वीरों को लेकर ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर एक चिंताजनक ट्रेंड दिख रहा है। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को फैलाया जा रहा है, जो परेशान करने वाला और भद्दा है। ऐसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैलाना कानूनी गाइडलाइन और कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …