मोरीगांव। मध्य असम के मोरीगांव जिला शहर के सेशन कोर्ट इलाके में बीती रात अचानक लगी आग में 10 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।हादसे में 25 लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया है कि आग संभवतः बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगने का अनुमान लगाया गया है। गुरुवार देर रात मोरीगांव के सेशन कोर्ट इलाके में अचानक एक दुकान में आग की लपटे उठते देख लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक 10 दुकानें जलकर खाक हो गई। अग्निशमन विभाग हादसे की जांच में जुटी हुई है।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …