जयश्री नामदेव … आज अपना नामदेव छीपा समाज दिनों दिन प्रगति कर रहा। आज समाज में बहुत से संगठन काम कर रहे हंै। हर संगठन अपनी अपनी जिम्मेदारी से काम कर रहा है। पर कोई संगठन संस्था या मण्डल के मेम्बर या पदाधिकारी अपने आपको समाज से ऊपर समझते हैं तो वो उनकी बड़ी भूल है । क्योंकि है। इसलिए कोई भी संगठन हो या मण्डल हो या संस्थान हो वो अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ समाज हित को देखते हुए काम करना चाहिए । जो भी काम आप करते हो उनकी खबर हर समाज बन्धु को होनी चाहिए । ऐसा नहीं कि आप कोई भी काम समाज का नाम लेके कर रहे हो उसकी खबर नहीं तो मेम्बरों को होती है और ना ही समाज बन्धुओं को और अगर आप समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हो तो आपको समाज में जरूर मान सम्मान मिलेगा । और आप 10-12 जनेे मिलकर कोई काम करते हो तो आप अपने आपको समाज के ऊपर होने की भूल कर रहे हो। समाज ही सब कुछ है । समाज से बढक़र और कोई नहीं है। एवं आप समाज का कोई भी काम करते हो तो उसकी खबर हर समाज बन्धु को देनी चाहिए। जिससे आप को हर समाज बन्धु किसी न किसी प्रकार की सहायता कर सके । और समाज के द्वारा दिए हुए सहयोग का लेन देन साफ सुथरा होना चाहिए । आपके काम की तारीफ आप को नहीं करनी पड़ेगी । आपके काम की तारीफ समाज खुद करेगा। क्योंकि आप नहीं आपका काम बोलेगा। ….
जय श्री नामदेव सा..
-दिलीप एम परमार