अजमेर। श्री राम मंदिर सर्कल ईदगाह मेन रोड वैशाली नगर में कल खुले देशी मदिरालय का स्थानीय निवासियों ने सोशल डिसेंटिंग के पालन करते हुए आज सुबह से विरोध किया। लोगों की माँग है कि यह ठेका यहाँ से तुरंत बंद किया जाए । इसके हटाने को लेकर गत वर्ष भी लोगों ने भारी विरोध किया था। कई दिन तनाव बना रहा। मंदिर आने वाली महिलाओं में आक्रोश को देखते हुए तब यह ठेका बंद हो सका था लेकिन इस बार फिर खुल गया ।
लोगों के विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मय जाप्ता पहुंचीं और समझाइश की। ठेकेदार सोहन नाथ ने पुलिस की आबकारी विभाग का अनुज्ञा पत्र दिखाया लेकिन कालोनी वासियों ने इस ठेके से आपत्ति जताई।
ठेके से लगाकर दीवार के पीछे एक प्राइवेट सेकंडेरी स्कूल है, साथ में पूरी बस्ती है। सामने सौ मीटर दूर ए॰पी॰जे॰ अबुल कलाम छात्रावास है तथा तीन सौ मीटर निकट भव्य श्री राम मंदिर स्थित है। इतनी ही दूरी पर चारों तरफ़ भरीपूरी पाश कालोनी है ।
लोगों ने ज़िला कलेक्टर व आबकारी विभाग को पत्र लिख कर ठेका हटाने की माँग की है। उनका कहना है कि ठेका नहीं हटा तो हम भारी विरोध व आंदोलन करने पर विवश होंगे ।