Breaking News
Home / breaking / मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी को लेकर ऑनलाइन मीटिंग रखी, सरकार से गुहार

मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी को लेकर ऑनलाइन मीटिंग रखी, सरकार से गुहार

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ बीकानेर (राजस्थान) शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने सत्र 20-21की मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी करवाए जाने हेतु निदेशालय बीकानेर में सोशल मीडिया द्वारा मीटिंग का आयोजन किया । संघ मंत्रालयिक संवर्ग की विभागीय पदोन्नति पहले करवाने हेतु गम्भीर है । इस हेतु संघ ने राज्य सरकार को पूर्व मे भी निदेशक महोदय के माध्यम से अपना प्रतिवेदन दिया था। सोमवार की मीटिंग में भी इसी एजेंडे को रखा गया। पूरे राजस्थान में मंत्रालयिक संवर्ग पदोन्नति में पिछडा नही रहे इस हेतु संघ प्रयास कर रहा है इस संघ की आपातकाल बैठक रखी गई।
संभाग अध्यक्ष अजमेर मनोज वर्मा ने बताया कि इस मौके पर  शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान  द्वारा एक ज्ञापन प्रमुख शासन सचिव राजस्थान सरकार जयपुर को सत्र2020-21की मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी( विभागीय पदोन्नति) कार्य अन्य संवर्ग से पहले करवाई जाने बाबत दिया गया। ज्ञापन में  सत्र 20-21 मंत्रालयिक संवर्ग के सभी पदो की डीपीसी सबसे पहले करवाये जाने सम्बंधित निदेंश पुरे राजस्थान को प्रसारित करवाये जाने की प्रमुख माँग की गई।
हर वर्ष मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी अन्य संवर्ग की डीपीसी के बाद करते आये है इस कारण से लास्ट मे मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी पुरी हो नही पाती है राजस्थान मे समस्त विभागो के मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी पहले करवाने सम्बंधित आदेश होने से कर्मचारियों को लाभ होगा अंत मे cm अशोक गहलोत को भी पुनः जन्मदिन की बधाई दी गई।
ऑनलाइन मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। इनमे प्रमुख है मदन मोहन ब्यास श्राजेश ब्यास  गिरजा शंकर आचार्य श्री विष्णुपुरोहित श्री पुनम चन्द ब्यास जोधपुर श्मनोज वर्मा अजमेर कृष्ण चन्द ब्यास गोविन्द श्रीमाली श्री पंकजभटनागर कमलनारायणआचार्य श्री अजय आचार्य श्री पीरा राम शर्मा बाडमेर श्री गिरिराज हर्ष श्री जितेन्द्र माथुर अनुप नलावत जयपुर संदीप धबाई जयपुर औम सारदा उदयपुर मनोज वर्मा अजमेर श्री देवराज जोशी श्री महेन्द्र रंगा श्री राजेन्द्र चौधरी  श्री नीरज भटनागर श्री महेन्द्र सिह सीकर
श्री सुरेश कुमार झुन्झुनू श्री कुलदीप ढाका चुरू श्रीआईदानसिहजैसलमेरः श्री दुर्जन सिह बाडमेर श्री राकेश मोड चितौड श्री हरिराम भांभु चुरू श्री लक्ष्मीकांत वर्मा फतेहपुर श्री सुनिल शर्मा अलवर श्री कुंज बिहारी जोशी अलवर श्री मुकेश बुंदी श्री विक़म बेक्लीवाल बांसवाड़ा श्री इन्द़ सिह देवडा सिरोही श्री शिवकुमार कल्ला श्री गोपाल कल्ला जोधपुर श्री राकेश शर्मा सीकर श्री राधेश्याम थानवी फलोदी जितेन्द्र आचार्य बंशीलाल जोशी गोकुल साखला कुलदीप जोशी संजीव पंवार महेश आचार्य विश्वप्रिय आचार्य कमलेश हर्ष मुल चंद आचार्य
कन्हैया लाल किराडु  रामेश्वर औझा महावीर गुजर प़वीण गहलोत मग्तु श्रीमाली गोविन्द सिह राजपुरोहित शामिल हुए।

Check Also

उत्तराखंड में बर्फ से लदे पहाड़ पर दो विदेशी महिलाएं लापता, चलेगा सर्च ऑपरेशन

  चमोली। चौखंभा-थ्री ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक वहां फंस गईं हैं। शुक्रवार …