Breaking News
Home / breaking / सीमेंट-कंक्रीट मिक्सचर में छिपकर जा रहे मजदूर पकड़े

सीमेंट-कंक्रीट मिक्सचर में छिपकर जा रहे मजदूर पकड़े

 

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह फंसे मजदूर अपने घरों को वापस जाने के लिए कई जतन जुुुगाड़ कर रहे हैं। ऐसे में इंदौर में एक अजीबोगरीब तरीके से मजदूरों के अपने घर वापस जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखकर पहली बार में तो लोग हैरान रह गए। पुलिस ने इन मजदूरों को एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक के मिक्सर टैंक से बाहर निकाला है।

डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि जिन मजदूरों को मिक्सर टैंक से बाहर निकाला गया है वो लोग महाराष्ट्र में फंसे हुए थे, वहां से इस टैंक की मदद से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कंक्रीट मिक्सर प्लांट के टैंक में 18 मजदूर बैठे हुए थे। जब ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी लेने की बात कही गई तो ड्राइवर ने सच्चाई बता दी।  उसके बाद टैंक का एक हिस्सा खोला गया तो वहां से बारी-बारी से 18 मजदूर निकले।  इनके पास अपने छोटे-छोटे सामान थे। इन सभी को क्वारंटीन किया गया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …