Breaking News
Home / breaking / लॉकडाउन में पिता का निधन, कलेक्टर की मदद से पहुंच बेटी ने दी मुखाग्नि

लॉकडाउन में पिता का निधन, कलेक्टर की मदद से पहुंच बेटी ने दी मुखाग्नि

 

देहरादून। कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। इसके कारण बाहर दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस आने मे परेशानी हो रही है। इसी बीच देहरादून में पढ़ाई कर रही सुपौल निवासी योग्यता के पिता का निधन हो गया। देहरादून के डीएम की मदद से योग्यता को घर पहुंचाया गया। वहीं बेटा न होने के कारण बेटी ने घर पहुंचकर न केवल पिता को मुखाग्नि दी बल्कि सारा कर्मकांड भी किया।

जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के सुपौल जिले का है, जहां पर देहरादून में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण कर रही योग्यता को पिता के निधन हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद योग्यता के चाचा ने देहरादून के डीएम से बेटी को घर पहुंचाने का आग्रह किया। डीएम के द्वारा गाड़ी और गार्ड की व्यवस्था कर योग्यता को घर पहुंचाया गया।

वहीं योग्यता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेटे से बढ़कर अपने पिता का अंतिम संस्कार कर सारा कर्मकांड किया। पिता के निधन के बाद योग्यता ने कहा कि वह पिता की इच्छा पूरी करने और पारिवारिक जिम्मेदारी संभालने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Check Also

जवानी जिंदाबाद : 62 साल के पूर्व विधायक ने 25 साल की युवती से रचाई दूसरी शादी

बेगूसराय। शादी-ब्याह का सीजन है और ऐसे में एक अनूठी शादी चर्चा में आ गई …