Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / सिपाही भेजता था महिला आरक्षक को वलगर एसएमएस, पकड़ा गया

सिपाही भेजता था महिला आरक्षक को वलगर एसएमएस, पकड़ा गया

mobile 6
ग्वालियर। पीटीएस तिघरा में ट्रेनिंग कर रही महिला आरक्षक के मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातचीत करने व एसएमएस भेजकर परेशान करने के आरोप में सिपाही सतेंद्र जाट को महिला थाना पुलिस ने पकड लिया।

पुलिस की पकड में आया सिपाही शहर में ही ट्रैफिक थाने में पदस्थ है। जबकि पीड़िता व आरोपी दोनों मथुरा के रहने वाले हैं और पीड़िता शैलेंद्र को मामा कहती है।

एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि पीटीएस तिघरा में प्रशिक्षु महिला आरक्षक ने महिला थाने में लिखित शिकायत कर बताया था कि पिछले 8 माह से सिपाही सतेंद्र जाट उसके मोबाइल पर कॉल कर परेशान कर रहा है। आरोपी उससे अश्लील बातें भी करता है। जब मैने इसका विरोध किया तो वह धमकी देता है।

पीड़िता की शिकायत पर की गई पड़ताल के बाद आरोपी सतेंद्र के खिलाफ धारा 506 व 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो पता चला कि पीड़िता व आरोपी मथुरा के रहने वाले हैं। महिला आरक्षक आरोपी से मामा कहती है। दोनों एक-दूसरे से पहले से परिचित भी हैं।

आपका कहना है

सिपाही सतेंद्र सिंह जाट की गिरफ्तारी की सूचना एसपी को भेजी जा रही है। आरोपी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश कौशल, एएसपी

Check Also

सब पुलिस वाले ‘जेठ जी’ बन जाओ, जुआरियों के घर खंखारकर जाओ

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *