Breaking News
Home / breaking / विदेश से लौटे छात्र को पुलिस ने पीपीई किट पहनकर मोबाइल लोकेशन से पकड़ा 

विदेश से लौटे छात्र को पुलिस ने पीपीई किट पहनकर मोबाइल लोकेशन से पकड़ा 

 

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक युवक को पीपीई किट पहनकर अपने कब्जे में लिया।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला सीकर निवासी युवक विकास मूड सीकर आने वाला था, लेकिन सीकर जाने के बजाय गायब हो गया। युवक की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी गई।

ऐसे में पुलिस में कोरोना संक्रमण के इस दौर में मामले को गंभीरता से लिया और साइबर सेल की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की। जिससे इस यह युवक के शनिवार को उदयपुर के प्रताप नगर इलाके में स्थित एक घर में होने की जानकारी आई।

प्रताप नगर एसएचओ विवेक सिंह राव और उनकी पूरी टीम को पीपीई किट उपलब्ध कराया गया.पुलिस में इस युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही उसे एंबुलेंस में हॉस्पिटल भिजवाया। एतिहात बरतते हुए उसे ओटीसी स्थित क्वॉरेंटाइन हाउस में भिजवाया गया है, जहां जांच के बाद युवक नेगेटिव पाया गया।

दरअसल इस युवक ने विदेश से आने के बाद अपनी माता को फोन किया था कि वह 13 अप्रैल के बाद आएगा अभी वह जांच कराने जा रहा है इसके बावजूद भी नहीं आने पर परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत कर दी।

Check Also

27 सितम्बर शुक्रवार का दिन आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, दशमी, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, दोपहर 01.20 बजे …