Breaking News
Home / breaking / लॉकडाउन में पार्टी करने वाले शिक्षा मंत्री के PA समेत 25 पर FIR

लॉकडाउन में पार्टी करने वाले शिक्षा मंत्री के PA समेत 25 पर FIR

जहानाबाद। बिहार में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में मछली पार्टी के आयोजन को आपदा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए जहानाबाद जिले के मखदूमपुर थाने में राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के निजी सहायक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मखदुमपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षा मंत्री के निजी सहायक पिंटू यादव ने हाल ही में जहानाबाद में बने अपने नए मकान में मछली भोज का आयोजन किया था। इस भोज में जहानाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण, मखदुमपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल मिस्त्री, अंचल अधिकारी (सीओ) राजीव रंजन, जहानाबाद के अन्य कई लोग और ग्रामीण समेत करीब 100 लोग शामिल हुए थे।

सूत्रों ने बताया कि इस भोज की सूचना मिलने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए मामले की छानबीन करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के आलोक में पिंटू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में मछली भोज का आयोजन करने की बात स्वीकार की थी।

सूत्रों ने बताया कि पिंटू यादव की स्वीकरोक्ति एवं भोज में शामिल हुए लोगों के नाम का खुलासा करने के बाद टेहटा थाने के अध्यक्ष बैरिस्टर पासवान के बयान के आधार पर पिंटू यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, बीडीओ अनिल मिस्त्री, अंचलाधिकारी राजीव रंजन समेत 25 लोगों पर भारतीय दंड विधान की धारा 188, 269, 270 एवं 271, 51 (बी), 56, 57 एवं आपदा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …