Breaking News
Home / breaking / महान फुटबॉलर नार्मन का कोरोना के कारण निधन

महान फुटबॉलर नार्मन का कोरोना के कारण निधन

 

लंदन। लीड्स यूनाइटेड और इंग्लैंड के पूर्व डिफेंडर नार्मन हंटर का खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

क्लब ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। नार्मन को कोरोना से संक्रमित होने के बाद पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उनका निधन हो गया।

नार्मन ने लीड्स के लिए 15 वर्षों में यॉर्कशायर क्लब में 726 मैच खेले थे। उन्होंने लीड्स के लिए फा कप और लीग कप के खिताब जीते थे। वह 1975 के यूरोपियन कप फाइनल में भी खेले थे जहां उनकी टीम को बायर्न म्यूनिख के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वह 1966 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य भी थे लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे। वह 1970 के विश्व कप में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे थे लेकिन इंग्लैंड को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। नार्मन इंग्लैंड के लिए 28 मैचों में खेले थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …