Breaking News
Home / breaking / वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हो सकता है राम मंदिर का भूमि पूजन

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हो सकता है राम मंदिर का भूमि पूजन

 

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए बहुचर्चित भूमि पूजन 30 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के इस स्वर्णिम अवसर पर भाग लेने की उम्मीद थी लेकिन अब उनके वेब के जरिये समारोह में शिरकत करने की संभावना है।

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि लाकडाउन के कारण भूमि पूजन की तय तारीख को आगे बढाया जा सकता है लेकिन रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निर्धारित तिथि यानी 30 अप्रेल को संक्षिप्त आयोजन के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न कराने पर विचार कर रहा है।

ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि उनके पास भूमि पूजन कार्यक्रम के कई विकल्प है, उनमे से एक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये समारोह को सम्पन्न कराना है।

उन्होंने कहा कि हम अभी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये छोटा कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं और हालात सामान्य होने पर बड़ा समारोह किया जा सकता है। इस सिलसिले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

हालांकि ट्रस्ट ने अभी तक भूमि पूजन के लिए 30 अप्रेल का आधिकारिक एलान नहीं किया है लेकिन इसके लिए तैयारियां पिछले लंबे समय से चल रही हैं। हिन्दू कलेंडर के लिहाज से 30 अप्रेल सर्वोत्तम दिन है जब बैसाख शुक्ल की सप्तमी है और संत समाज इसी शुभ दिन को भूमि पूजन करने के लिए आतुर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए पिछली 25 मार्च को रामलला समेत अन्य प्रतिमाओं को बुलेटप्रूफ अस्थायी मंदिर में विराजमान कराया था।

गौरतलब है कि नौ नवम्बर को उच्चतम न्यायालय ने रामजन्मभूमि स्थल के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था जिसके तहत समूचा क्षेत्र राम मंदिर के लिए दिया गया था और अल्पसंख्यकों को वैकल्पिक स्थान के लिए पांच एकड जमीन देने के निर्देश दिए थे।

उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही अयोध्या जिले की सीमा पर अदालत के आदेशानुसार मुस्लिम समुदाय को जमीन आवंटित कर चुकी है जिसे सुन्नी वक्फ बोर्ड मंजूर भी कर चुका है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …