नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जयराम के जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर अपने बधाई सन्देश में कहा कि वह जयललिता जी को जन्मदिन की बधाई देते हैं । ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के साथ लम्बी आयु प्रदान करे।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का जन्म 24 फ़रवरी 1948 को कर्नाटक के मांडया जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में हुआ था। बचपन से ही फ़िल्मी दुनिया से जुड़ने वाली जयललिता ने 1982 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की सदस्यता ग्रहण करते हुए एम॰जी॰ रामचंद्रन के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की।
1987 में रामचंद्रन का निधन हो गया और इसके बाद अन्ना द्रमुक दो धड़ों में बंट गई। जयललिता ने खुद को रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और 1991 तमिलनाडु में हुए चुनावों में उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई। वह राज्य की पहली सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री रहीं। 2011 में जब 11 दलों के गठबंधन ने 14वीं राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल किया तो वह तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं और तब से वह राज्य की मुख्यमंत्री हैं ।