Breaking News
Home / बिजनेस / वोडाफोन ने जताई चिंता, स्पेक्ट्रम की ऊंची कीमत से निवेश होगा प्रभावित

वोडाफोन ने जताई चिंता, स्पेक्ट्रम की ऊंची कीमत से निवेश होगा प्रभावित

vodafone
मुंबई। ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी वित्तोरियो कोलाओं ने कहा कि स्पेक्ट्रम का मूल्य निर्धारण भारतीय बाजार की आंतरिक पूंजी को जाहिर करना चाहिए और बात ये भी है कि भारत में शुल्क दर बहुत कम है। यदि आप स्पेक्ट्रम के लिए बहुत ऊंचा मूल्य तय करते हैं तो निवेश में धन नहीं आएगा। स्पेक्ट्रम की लागत और देश की आर्थिक स्थिति के बीच सही अनुपात होना चाहिए। उनकी टिप्पणी दूरसंचार नियामक ट्राइ के सात बैंड में स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए न्यूनतम दर के प्रस्ताव के कुछ सप्ताह बाद आई है। इस नीलामी से सरकारी खजाने में 5.36 लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। स्पेक्ट्रम बिक्री से सभी दूरसंचार कंपनियों की कुल सालाना आय (2.54 लाख करोड़ रुपये) के मुकाबले दोगुनी राशि मिलने की उम्मीद है। कोलाओ ने कहा कि निवेश पर मुनाफा हमेशा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूंजी निवेश पर लाभ बेहद महत्वपूर्ण है। हम बहुत पैसा बनाते हैं लेकिन हम बहुत धन भी निवेश करते है और दोनों के बीच का अंतराल उतना नहीं है जितना लोग सोचते हैं। कोलाओ ने कहा कि लेकिन यदि आप प्रति मिनट शुल्क पर नजर डालें तो वे लगातार नीचे जा रहे हैं। इसलिए जब लोगों को हमारे क्षेत्र में शुल्क पर आश्चर्य होता है तो मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है।

Check Also

मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग

नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *