जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के अलवर-रेवाड़ी रेलमार्ग पर यातायात प्रारम्भ हो गया है, पहले यह जाट आन्दोलन के कारण बन्द था। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार उपरोक्त रेलमार्ग खुलने से जयपुर-अलवर-रेवाडी-दिल्ली रेलमार्ग पर रेल सेवाएं बहाल कर दी गई है। वहीं कुछ रेल सेवाएं रैक की कमी के कारण रद्द की गई है एवं कुछ रेलखण्ड बन्द होने से मार्ग परिवर्तित की गई है।
Check Also
डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली
केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …