Breaking News
Home / breaking / सील्ड कंटेनर में मृत मिले 60 से अधिक प्रवासी, 14 जिंदा मिले

सील्ड कंटेनर में मृत मिले 60 से अधिक प्रवासी, 14 जिंदा मिले

मापुतो। मोजाम्बिक में सीलबंद शिपिंग कंटेनर में कम से कम 64 संदिग्ध अवैध अप्रवासी मृत पाए गए हैं।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रवासियों को इथियोपिया से मोजाम्बिक लाया गया था। यह कंटेनर उत्तरी प्रांत टेटे में मिला है। इसमें 14 प्रवासी जीवित भी पाए गए हैं।

 

प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक कार्ला मोर्स ने एक स्थानीय समाचार पत्र को बताया कि आव्रजन सेवा के अधिकारियों ने टेटे शहर के मोआटीज जिले में सुबह-सुबह इस कंटेनर को बरामद किया। माना जा रहा है कि प्रवासियों की मौत का कारण दम घुटन के कारण हो सकती है क्योंकि वे एक सील कंटेनर में फंस गए थे जिसमें हवा के आने-जाने की जगह नहीं थी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …