अजमेर। दुनिया में कच्चे तेल की कीमतों में 30 फीसदी तक गिरावट होने के बावजूद भारत में आम जनता को पेट्रोल-डीजल में राहत नहीं मिल रही है।
पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने करीब 3 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढाकर अपना बजट दुरुस्त किया तो अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने वैट बढ़ाकर अपना हिस्सा वसूल लिया। इधर बेचारी जनता पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद लगाए बैठी है। तेल कम्पनियों ने पिछले आठ दिन से कीमतें फ्रीज कर रखी हैं। आज मंगलवार को भी दोनों पदार्थों के दाम स्थिर रखे हैं।
अजमेर में आज के रेट
आगरा गेट जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के रेट हैं।
Date 23-MAR-20
Petrol 75.25
Diesel 68.97
Power 78.56
Turbo 72.42