अयोध्या। अयोध्या में 25 मार्च को होने वाले मेले पर भी कोरोना की काली छाया पड़ गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अयोध्या प्रशासन की तरफ से इस संबंध में एडवाइजरी की गई है। 2 अप्रैल (रामनवमी) तक अयोध्या में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सरयू नदी में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रामनवमी के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते है सरयू नदी में स्नान करते है। वहीं हनुमागढ़ी में पूजा जर्चना करके राम जन्मभूमि को देखने लाखों श्रद्धालु आते है। कोरोना वायरा को देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है।
इस आदेश के बाद से नदी में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं यह नियम 2 अप्रैल तक लागू रहेगा। वहीं अयोध्या जनपद के सभी होटल, धर्मशाला लॉज और यात्री निवास में 2 अप्रैल तक कोई भी बुकिंग नहीं की जाएगी। इसमें कहा गया है कि अयोध्या जनपद के समस्त मंदिर, धार्मिक स्थल पर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए भीड़ इक्ठा होना प्रतिबंधित रहेगा।