Breaking News
Home / breaking / बताओ पोस्टमैन की तरह पोस्ट वूमैन क्यों नहीं होती…

बताओ पोस्टमैन की तरह पोस्ट वूमैन क्यों नहीं होती…

laughter

कालू नेहा को इंग्लिश सीखा रहा था ….
अगले दिन दोपहर में पत्नी Dinner ले लो जो ..!!!!

कालू:- यह Dinner नहीं लंच है जाहिल औरत .####
.
.
.
.
नेहा:- जाहिल तू, तेरा पूरा खानदान ………..
.
.
.
यह रात का ही बचा हुआ खाना है
ज्यादा दिमाग मत चला रोटी चर ले.!!!!!!!!!!!

=============================

नेपाली नौकर:- ओ साब जी मोटर खराब हो गयी अब क्या करूँ ..?????

साहब:- इस मोटर को भी सुबह-सुबह ही खराब होना था ..!!!!

नौकर:- क्या करूँ साब जी फेंक दूँ इसको क्या ..????????

साहब:- पागल है क्या ……..
करवाता हूँ शाम तक ठीक
.
.
.
.
.
नौकर:- तो ठीक है साब जी

आज आलू में मोटर की जगह ………गोभी डाल देता हूँ .!!!!!

साहब:- दे चप्पल …………..दे चप्पल ……….दे चप्पल ………

=============================

लेडी टीचर:- पोस्टमेन तो बहुत होते हैं,
लेकिन पोस्टवोमेन क्यों नहीं होती….?????
.
.
.
पप्पू:- क्योंकि वूमेन एक ही डिलीवरी को ……
.
.
.
9 महीने लगा देती हैं…….!!!!!!!!!!!!
.
.
.
बस फिर क्या दे थपड …..!!!!! पप्पू 2 घंटे से मुर्ग़ा बना हुआ है

=============================

पिता:- बेटा इस बार परीक्षा में तुम्हें 80 प्रतिशत नंबर लाने हैं

बंता:- नहीं पापा, में 90 लाऊंगा……!!!!!!
.
.
पिता:- क्यों मजाक कर रहे हो ..??????????
.
.
.
बंता:- शुरू किसने किया था …!!!!!!

=============================

संता बंता से बात कर रहा था। .!!!!!!!
मेरी पत्नी का स्वभाव बहुत खर्चीला है…………..
.
.
.
.
हर दूसरे दिन 1000 और 2000 रुपये माँगने लग जाती है
.
.
बंता:- आखिर इतने पैसे का वह करती क्या है..??
.
.
.
.
संता:- क्या पता मैंने कभी दिए ही नहीं …………..!!!!!!

=============================

एक महिला एक सांड को हलवा-पूड़ी खिला रही थी।

वहां खड़े एक सज्जन को शक हुआ

कि यह महिला शायद सांड को गाय समझ रही है।

तब सज्जन व्यक्ति ने कहा- बहन, यह सांड है गाय नहीं,

जो आप इसे पूड़ियां खिला रही हैं

और यह सांड प्रतिदिन गांव में 3-4 लोगों को सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है।

महिला- भाई साहब, मुझे पता है कि यह सांड है,

पर आपको नहीं पता कि मेरे पति हड्डियों के डॉक्टर हैं

और उनका हॉस्पिटल इसी सांड की वजह से ही चल रहा है।

================================

Check Also

23 नवम्बर शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम …